प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/मुख्यमंत्री बुधनी के टॉय कलस्टर सहित 9 जिलों के 13 बी क्लस्टर और 2 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन करेंगे। बुदनी में 29 सितम्बर को आयोजित होगा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को प्रदेश की 4828 करोड़ के निवेश वाली 22 औद्योगिक संरचनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इन औद्योगिक संस्थाओं में 42 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। सीहोर जिले के बुदनी में होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन के साथ राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और रोजगार दिवस पर सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान युवाओं से संवाद भी करेंगे।