इन्दौर शायद आज तक मध्य प्रदेश में इतनी तेज कार्रवाई देखने को नहीं मिली होंगी। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे के लगभग आजाद नगर थाना क्षेत्र के एक आरोपी द्वारा मासूम की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा आरोपी के घर को महज 5 घंटे बाद ही तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।
गौरतलब है कि वर्तमान पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र जब इंदौर के डीआईजी थे उन्होंने ही पूरे प्रदेश में गुंडों के खिलाफ उनकी कमर तोड़ने के लिए उनके बनाए हुए संपत्ति को जमीदोंज करने की कार्रवाई की थी।
इंदौर में 7 साल की बच्ची का बेरहमी से कत्ल, गंदी नियत से बंद कमरे में ले गया। शख्स फिर चाकू से गोदा। ‘एक शाम देश के सरहद के जांबाजों के नाम’ के जरिए संस्था उड़ान ने पुलिसकर्मियों का किया मनोरंजन बीजेपी नेता शशिकांत सोनी पर रेप का आरोप, युवती बोली- भोपाल में कार में जबरदस्ती संंबंध बनाए
शुक्रवार सुबह आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम नामक एक आरोपी ने वहीं रहने वाली 6 वर्षीय मासूम कायरा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद सद्दाम के घर को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है।