कटनी ( 23 सितंबर )- रीठी विकासखंड की ग्राम पंचायत के लक्ष्मण सागर तालाब का पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पर्यटन विभाग व स्थानीय अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पर्यटन विभाग से तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि लगभग 70 लाख रूपये की लागत से विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य में कटनी स्टोन का उपयोग करें व बिलहरी में पत्थर की नक्काशी का काम करने वाले परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराएं। इसके अलावा आसपास के घरों को भी सौंदर्यीकरण में शामिल करने और ग्राम पंचायत द्वारा भी अपनी निधि से कुछ विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। तालाब में अधिक से अधिक पानी स्टोर हो, इसके लिए जल संसाधन विभाग को कार्य करने व तालाब में नौकायान कराया जा सके, इसके प्रयास करने के भी निर्देश दिए। तालाब के नजदीक बिलहरी पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार कार्य को भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने देखा।
पुराने स्कूल भवन का भी किया निरीक्षण
बिलहरी में वर्ष 1929 में निर्मित मिडिल स्कूल के भवन का भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित करने की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही जीर्णोद्धार कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए।