कटनी. ( 23 सितंबर )- नगर के शासकीय गर्ल्स कॉलेज के गुलवारा के समीप निर्माणाधीन नवीन भवन के कार्य का शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल के साथ निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कॉलेज के मुख्य भवन का विधायक श्री जायसवाल के साथ निरीक्षण किया और पीआईयू के अधिकारियों से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। विधायक से चर्चा के बाद कॉलेज को जल्द से जल्द शिफ्ट कराने के लिए कॉलेज प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर व विधायक ने संयुक्त रूप से कॉलेज के नवीन भवन में छात्राओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कार्य कराने के निर्देश पीआईयू के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभागार, केंटीन के साथ ही छात्राओं के वाहनों की पार्किंग और परिसर में पौधरोपण, सौंदर्यीकरण कराने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा बारिश के पानी को सहेजने वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए।
विधायक श्री जायसवाल ने छात्राओं की सुविधा को देखते हुए परिसर के नजदीक बॉटनी विभाग के लिए गार्डन तैयार करने और छात्रावास का निर्माण नवीन भवन से लगी भूमि पर ही कराने का सुझाव दिया। जिसपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम को भवन के नजदीक की शासकीय भूमि का नक्शा व आवंटन की स्थिति को देखते हुए पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए।
कॉलेज तक एप्रोच मार्ग के निर्माण को लेकर भी पीआईयू के अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार करने और छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षाकर्मियों के रूप में रिटायर्ड सैनिकों को तैनात करने की व्यवस्था करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान प्रदान किए गए। विधायक श्री जायसवाल व कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीआईयू के अधिकारियों से नवीन भवन परिसर के मैदान में बीचों-बीच किसी भी तरह का निर्माण न कराते हुए छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखने के निर्देश दिए।
बसों की भी रहेगी छात्राओं के लिए सुविधा
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि आसपास के लगे गांवों की बालिकाएं साधन उपलब्ध न होने के कारण कक्षा 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं। इसको ध्यान में रखकर छोटी-छोटी बसें कुछ रूट में चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए उन्होंने पहले से विधायक निधि से 35 लाख रूपये की राशि दे रखी है और नवीन भवन मंे कॉलेज शिफ्ट होने के बाद बसों का भी संचालन किया जाएगा ताकि छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सके। इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत, गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य आरके गुप्ता, पीआईयू के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।