कटनी (23 सितंबर 2022)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर प्रिंयक मिश्रा के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर विविध प्रकार की 33 और अन्य योजनाओं से वंचित हितग्राहियों की पहचान और सत्यापन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। ग्रामीणों को कहीं भटकना न पड़े और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे द्वारा निरंतर भ्रमण कर और समीक्षा बैठकों के माध्यम से शिविरों के नोडल अधिकारियों और चिन्हित दलों को घर घर जाकर सर्वेक्षण कार्य करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही छूट ना पाए और समस्त पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएं। सीईओ श्री गोमे ने शुक्रवार को विकासखंड बहोरीबंद के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरो का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। जनपद क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम भेड़ा में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए पटवारी और सचिव से घर घर जाकर किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य के सम्बंध में तथा प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी ली जाकर समीक्षा की। समीक्षा में और ग्रामीण जनों से संवाद के दौरान श्री गोमे ने पाया गया कि सचिव और पटवारी द्वारा सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। मुख्यमंत्री जन सेवा जैसे महत्वपूर्ण अभियान में निर्देशों के पालन में सचिव और पटवारी द्वारा लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने बेहद नाराजगी व्यक्त की। निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किए जाने के फलस्वरुप सख्त कार्यवाही करते हुए सीईओ श्री गोमे ने ग्राम पंचायत भेड़ा के सचिव विजय कोरी को निलबंन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । इसी प्रकार पटवारी राजनंदनी मिश्रा को शो काज जारी करने हेतु एसडीएम बहोरीबंद को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान सीईओ ने शिविर में की गई आवश्यक व्यवस्थाओ और तैयारियों का भी जायजा लिया। सीईओ श्री गोमे ने सख्ती से हिदायत देते हुए
अधिकारियों को कहा कि निर्धारित स्थलों पर शिविरों के आयोजन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। शिविर में हितग्राहियों से प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर उनका निराकरण किया जाए ताकि पात्रता अनुसार हितग्राही को लाभ प्रदान किया जा सके। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता संवाद किया। विजिट के दौरान ग्राम पंचायत परिसर एवं ग्राम में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां पूर्ण कराने के निर्देश दिए तत्पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम कूडन में आयोजित शिविर का भी अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संघमित्रा गौतम, एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।