प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / (सिवनी मालवा) कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को सिवनीमालवा पहुंचकर यहां मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत चतरखेड़ा एवं रूपादेह में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार , जनपद सीईओ एवं मैदानी अमले को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से ना छूटे। विभिन्न विभागों की निर्धारित प्रमुख 33 योजनाओं में शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
*ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर*
ग्राम पंचायत चतरखेड़ा एवं रूपादेह के शिविरों में कलेक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। चतरखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि ग्राम की सड़क बारिश के कारण बहुत खराब हो चुकी है, ग्राम का हाईस्कूल भी जर्जर है और वहां बिजली की समस्या लगातार बनी रहती हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम की सड़क को तत्काल मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने स्कूल भवन की बिल्डिंग का भी निरीक्षण कर इसे डिस्मेंटल कराए जाने एवं यहां बिजली व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम रुपादेह में भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया। यहां ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने ग्राम की सड़क का एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृत किए जाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने शिविर में आवेदक दुर्गा प्रसाद कि शीघ्र खाद्यान्न पर्ची बनाने एवं रामकिशोर यदुवंशी के यहां नाली निर्माण किए जाने के भी निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा गोहे पर अतिक्रमण की समस्या बताए जाने पर कलेक्टर ने तहसीलदार को ऐसे गोहे चिन्हित कर वहां से अतिक्रमण हटाए जाने की निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में ए एन सी पंजीयन के प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया।
*मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी देखी*
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत चतरखेड़ा के प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बर्तन खोलकर भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन कार्य में संलग्न समूह की महिलाओं को समय पर भुगतान राशि प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें।
*पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा योजनाओं का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन एवं स्वामित्व योजना की दी जानकारी*
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत रूपादेह के पंचायत भवन में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी प्रमुख योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजनाओं की हितलाभ राशि अब सीधे हितग्राही के खाते में पहुंचती है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। ग्रामीण आगे आएं और इन शिविरों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहले शिविर में आवेदक की पात्रता के अनुरूप योजनाओं का लाभ दिया जाएगा वहीं दूसरे शिविर में आवेदकों को निराकरण की स्थिति एवं अपात्रता से अवगत भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा तथा स्वामित्व योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को उनकी आबादी की भूमि पर अधिकार अभिलेख प्रदान करने की कार्यवाही भी की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्राम की स्वच्छता, पेयजल, योजनाओं की मॉनिटरिंग आदि व्यवस्थाओं में सुधार के लिए ग्रामीण भी भागीदार बने। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गोहे पर अतिक्रमण ना करें और ना ही होने दे। लम्पी वायरस के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतें। पशु में लक्षण दिखाई देने पर उसे तत्काल अन्य पशुओं से अलग रखा जाए एवं पशु विभाग को सूचित करें।
*ये रहे उपस्थित*
ग्राम पंचायत रूपादेह में आयोजित शिविर में यशवंत पटेल, शंभू सिंह भाटी , एसडीएम अनिल जैन , तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम , जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर सहित नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, पंच , सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।