प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ आज प्रातः नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ने कोठी बाजार स्थित सब्जी बाजार में की साफ सफाई। खैर यह तो अभियान है जो कभी कभार ही चलेगा। रहा साफ सफाई का तो शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा। जो हमें कहीं भी दिखाई नहीं पड़ रहा है या यूं कहो कि आगे पाठ पीछे सपाट की स्थिति पूरे शहर में दिखती रहती है। प्रत्येक वार्ड में सुबह जब कचरा गाड़ी आती है तो उसमें कचरा ना डाल कर बाद में लोग रोड पर कचरा डाल देते हैं। फिर हम कैसे अपने शहर को स्वच्छ बना पाएंगे। अगर आज सुबह से ही जब सफाई अभियान में नपाध्यक्ष पार्षद गण अधिकारी और नगरपालिका कर्मी इस साफ सफाई अभियान में निकल रहे हैं तो इनसे भी हमें एक सीख लेना होगा। इस सफाई अभियान में नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, सीएमओ विनोद शुक्ला, उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, पंकज बरगले, जीतू तिवारी एवं अन्य लोग शामिल रहे।