गोटेगांव नगर के समीपवर्ती अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आखीबाड़ा के नेगुवां गांव की मन को झकझोर कर देने वाली एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है जानकारों ने बताया कि गांव के एक वृद्ध का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके अभाव के कारण वह चल भी नहीं पा रहे थे जिनके स्वास्थ्य को प्राथमिक उपचार देने के लिए परिवारजनों एवं ग्रामीणों द्वारा हॉस्पिटल ले जाने के लिए लंबी सिकस करनी पड़ी देखाने मे आया कि लकड़ी के बने हुए पुल को ग्रामीणो परिजनो की मदद से पेसेंट को खाट पर लिटाकर पुल पार कराया तब कही मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जा सका और मरीज को प्राथमिक उपचार मिल सका इसके पहले इसी माह जमुनिया गांव में खाट पर ही महिला की डिलीवरी हो गई थी मरीजों को एंबुलेंस की बजाय खाट पर लाने ले जाने का प्रमुख कारण यह है कि यहां के रास्ते कच्चे हैं जिसके कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती और पहुंच भी जाती है तो वापस नहीं आ पाती और रोड में धस जाती है सड़क ना होने के कारण ग्रामवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे आवागमन बाधित होता है बरसों से यह सड़क जर्जर है यहां के ग्रामीण बताते हैं कि बड़े-बड़े नेता क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते क्षेत्रीय विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति इस गांव से संबंध रखते हैं लेकिन इस सड़क की ओर कोई जनप्रतिनिधि राजनेता ध्यान आकर्षित नहीं करता जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना खाट पर मरीज को अस्पताल तक ले जाना पडता है