कटनी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करनें हेतु वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले शिविरों के तहत आज प्रातः 10 बजे से वार्ड क्रमांक 02, 04 एवं 05 के पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करनें हेतु ऑडिटोरिम परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा शिविर स्थल का निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किये जानें के निर्देश प्रदान किए गए। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा शिविर में उपस्थित नदी पार निवासी राधाबाई कोल एवं मोहिनी चौधरी से चर्चा की जाकर श्रमिक कार्ड के संबंध में जानकारी प्रदान की जाकर संबंधित काउंटर से फार्म उपलब्ध कराये जाकर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की गई। हितग्राही श्रीमती सुशीला साहू के पेंशन संबंधी प्रकरण के नियमानुसार निराकरण हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।
नोडल अधिकारी शिविर नें जानकारी देते हुए बताया कि आज ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लगभग 925 प्रकरण प्राप्त किए जाकर संबंधित विभाग की ओर आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिए गए है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 20 सितंबर दिन मंगलवार को वार्ड क्रमांक 06 एवं 7 हेतु धन्ती बाई स्कूल चांडक चौक में शिविर का आयोजन किया जावेगा।