कटनी 19 सितम्बर 2019 – परम श्रद्धेय सतगुरु बाबा माधव शाह साहिब सतगुरु बाबा नारायण शाह साहिब जी का वर्सी मेला का आयोजन इस वर्ष भी दिनांक 08 से 11 अक्टूबर 2022 तक माधव नगर में आयोजित किया जाना है। वर्सी मेला में निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिह धाकरे, मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना बैनर्जी, अवकाश जायसवाल पार्षद श्याम पंजवानी, मथुरा तिवारी, गोविंद चावला, ईश्वर बहरानी, विनोद लाला यादव भुटटू, शशिकांत तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मेला कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की गई।
निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करनें हेतु पहुंचे महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित जनों को स्वागत कर मेला आयोजन के संबध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान दी जाकर बताया गया कि मेले के आयोजन के दौरान देश एवं विदेश से कई श्रद्धालुओं द्वारा दरबार में उपस्थित होकर सेवांए प्रदान की जाती है। निगम प्रशासन द्वारा प्रतिवर्षानुसार की जानी वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जाकर पूर्ण करने की मांग की गई।
व्यवस्था के अंतर्गत अमीर गंज मार्ग को चलने योग्य बनाएं, 20 से 25 नग नवीन एल.ई.डी लाईट प्रदान करनें तथा मेला स्थल पर सफेद लाईट की व्यवस्था करानें, टेंकरों के माध्यम से शुद्ध पानी की व्यवस्था, संपूर्ण माधवनगर में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ चूनें की लाईनिंग, कीटनाशक दवा का छिड़काव, फागिंग मशीन से रासायनिक धुआं छोडनें की कार्यवाही, तीन स्थलों में तीन नग मोबाईल टायलेट उपलब्ध कराने, जे.सी.बी एवं ट्रेक्टर ट्राली से कचरे के ढेर की सफाई, आवारा मवेशियों पर नियंत्रण, मेला अवधि के दौरान 4 दिवस फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध करानें सहित पहुंच मार्गो एवं के गढडों की मरम्मत करानें के मांग की गई।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें कहा कि कोविड महामारी के कारण दो वर्षो बाद इस वर्ष मेले का आयोजन किया जा रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम नगर निगम के माध्यम से अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया करा सकें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने कहा कि जिनकी कृपा से हम लोगों की व्यवस्था होती है हम उनकी व्यवस्था क्या देखेगें बाबा जी कृपा से सभी कार्य अच्छे से अच्छा होगा निगम प्रशासन द्वारा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें कहा कि निगम की टीम व्यवस्थाओं में जुट गई है मेले के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इस हेतु एक टीम का गठन का भी गठन कर उप कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी जो मान0 महापौर एवं निगमाध्यक्ष के मार्गदर्शन में आपके संपर्क में रहकर निगम की समस्त व्यवस्थांए संपादित करेगी।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धकारे द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उपरोक्त समस्त मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। मेला समिति के पदाधिकारियों से चर्चा उपरान्त उपस्थित जनों द्वारा मेला परिसर स्थल, लंगर स्थल, प्रवेश एवं निकास द्वार स्थल, चिकित्सालय परिसर एवं माधव नगर स्टेशन मार्ग का निरीक्षण किया जाकर स्टेशन के पास टेंट स्थापित करनें हेतु गड्ढे की फिलिंग करनें के निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक देवानंद आसरानी,बागीश आनंद, देव राज हंस राजानी, देवी थावानी, भगवान दास जी, सहित काफी संख्या में मेला समिति के पदाधिकारियों एवं मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही।