प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सिवनी मालवा) आज आदिवासी कोरकू कल्याण समिति नर्मदापुरम की इकाई ब्लॉक सिवनी मालवा के तत्वाधान में ग्राम नर्री में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक श्याम राव पांसे , जिलाध्यक्ष दुर्गेश बेठे, महासचिव रामनारायण कास्दे , प्रवक्ता फागराम शामिल हुए। सिवनी मालवा ब्लॉक नव गठित समिति को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश बेठे ने समिति के नियमों को विस्तार से बताया तथा नियमावली के अनुरूप ही कार्य करने की सलाह दी। ब्लॉक कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक संरक्षक रामविलास कलमें, जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक संरक्षक मूलचंद पांसे, ब्लॉक संरक्षक रामेश्वर शीलू, अध्यक्ष सुनील शीलू, उपाध्यक्ष सुनील नागबे, सचिव नकल सिंह अखंडे, कोषाध्यक्ष- रामकरण लविस्कर, मीडिया प्रभारी गणेश बारस्कर, मीडिया प्रभारी चंद्रभान चौहान, सदस्य श्रीमती प्रेमवती मवासे है।बैठक में कालूराम शीलू, गणेश लोखंडे, अनिल काजले, नर्मदा प्रसाद नागले, सहित केसला ब्लॉक एवं सिवनी ब्लॉक से सेंकड़ों लोग शामिल हुए ।