प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यसमिति जिला बैठक रामजी बाबा धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें आगामी संगठन कार्य विस्तार प्रभारी विधानसभा समिति की रचना एवं नर्मदापुरम जिले में 1500 गांव तक राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यसमिति की रचना एवं शहर के संपूर्ण वार्ड में राष्ट्रीय बजरंग दल की समिति खड़ा करने का लक्ष्य 10 दिसंबर तक लिया गया एवं नवरात्रि पावन अवसर पर घर घर कन्या पूजन एवं घर घर शस्त्र पूजन एवं चंडी पाठ करने की विशाल कार्य योजना बनाई गई। संगठन कार्य विस्तार की दृष्टि से संगठन को गति देने के लिए नवीन नियुक्तियां की गई जिसमें नगर उपाध्यक्ष विजय चौरे एवं नगर सचिव टिंकू व्यास को बनाया गया। बैठक में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्र महामंत्री एल बी चंदेल संगठन मंत्री मनोज सारन, प्रांत संगठन मंत्री मूलचंद साघ राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्रांत सचिव राजेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष जगवीर राजवंशी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजीव गौर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष गजेंद्र राव, महासचिव अजय ठाकुर, सचिव दिलीप सराठे, राज कुशवाह, नगर अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रियेश तिवारी, इंद्रजीत सिंह, संदीप गुरव, शानू रैकवार, शुभम गोस्वामी, विकेश रघुवंशी, अंकित यादव, पवन मालवीय आदि कार्यकर्ता गण मौजूद है।