प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ कहते हैं होनी को कोई नहीं टाल सकता वह चरितार्थ भी हो गया जब आज नर्मदा पुरम के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रशांत दुबे जो कि हरिभूमि एवं सहारा समय के जांबाज पत्रकार थे जिनकी छवि पूरे जिले में साफ-सुथरी थी एवं नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष भी थे। आज सुबह इटारसी स्थित हरिभूमि कार्यालय के शुभारंभ पर पहुंचे थे।जब उन्हें कुछ तकलीफ हुई तो उन्हें आनन-फानन में नर्मदापुरम के अमृत हार्ट केयर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर श्री तिवारी ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली और देखते देखते ही अस्पताल में समाजसेवी कलेक्टर, एसपी, उप पुलिस अधीक्षक की भीड़ लग गई। जब उनके निधन की खबर आई तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। किसी को भी यह एहसास नहीं हो रहा था कि आज हमारे बीच का युवा साथी हम से बिछड़ गया है। प्रकृति की क्रूरता का शिकार फिर एक परिवार हो गया। उनके पीछे वह पत्नी एवं दो मासूम छोटी बच्चियां छोड़ कर चले गए। उनका अंतिम यात्रा उनके निज निवास गोल्डन सिटी पचमढ़ी रोड पिपरिया से सुबह 9:00 बजे निकाली जाएगी।