प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ जिले की युवा लेखक आस्था शुक्ला आईआईटी बीएचयू द्वारा आयोजित आथेर्स मीट में देश के अन्य पांच लेखों के साथ हिस्सा लेंगी। इन सभी लेखकों में केवल अस्था शुक्ला ने इंग्लिश के साथ हिन्दी में भी पुस्तक प्रकाशित की हैं। अस्था शहर के प्रतिष्ठित राकेश शुक्ला एवं श्रीमती मंजुला शुक्ला की पुत्री हैं। इसके पूर्व आस्था की हिन्दी कविता संग्रह पाखी का विमोचन विराट कवि सम्मेलन माखननगर में सांसद उदयप्रताप सिंह, निर्देशक साहित्य अकादमी राजस्थान एवं मप्र विकास दबे, हिन्दी के जानेमाने कवि डा. हरिओम पवार, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह एवं सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह द्वारा किया गया था। आस्था विश्वस्तरीय प्रकाशित पुस्तक नॉकिंग डी डोर हैप्पीनेस और सम्सेस सूत्र की भी सह लेखिका हैं। वो राष्ट्र स्तर की शतरंज खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। फिलहाल देहली, स्थित कंपनी में कार्यरत हैं और वर्क फ्रॉम होम के चलते अपने शहर में कार्यरत हैं।