प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) तंजीम इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी द्वारा डीआरएम को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया कि द्वारा अजमेर व पुष्कर एवं जयपुर लोगो की आस्था का केंद्र है, जिसमे भारी मात्रा में मुस्लिम – हिन्दू समुदाय एवं अन्य सम्प्रदाय के लोगो द्वारा यात्रा की जाती है, इटारसी जंक्शन से कोई डायरेक्ट ट्रैन न होने के कारण इटारसी वासी एवं आस पास के लोगो को भोपाल स्टेशन से ट्रेन में यात्रा करनी पड़ती है, और डायरेक्ट ट्रैन न होने के कारण रिजर्वेशन का लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता। जिससे लोगो को कई तरह की कठनाइयों का सामना करना पड़ता है, इटारसी जंक्शन से कई डिवीज़न जुड़े हुए हैं, अगर यहाँ से डायरेक्ट ट्रैन चालू हो गयी तो रेलवे को फायदा होगा एवं लोगो को यात्रा करने में कठनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अतः हमारी भावनाओ का सम्मान करते हुए इटारसी जंक्शन से ट्रैन अजमेर एवं पुष्कर एवं जयपुर चलाने की कृपा करें।