रिपोर्टर प्रिया दुबे
आज दिनांक 15/09/2022 को लोकायुक्त दल जबलपुर के द्वारा हाउसिंग बोर्ड कारपोरेशन धनवंत्री नगर जबलपुरमें पदस्थ श्रीमती पुष्पा बैन वरिष्ठ सहायक कार्यालय संपत्ति अधिकारी मध्य प्रदेश ग्रह निर्माण अधोसंरचना विकास मंडल जबलपुर को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपीय द्वारा प्रार्थी जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा निवासी जबलपुर से बैंक एनओसी देने के लिए के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत दल में निरीक्षक नरेश बहरा , मंजू तिर्की व दल के अन्य सदस्य शामिल थे।