कटनी (15 सितंबर)- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को गति देने बुधवार को विकासखंड रीठी के वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत वसुधा में हितग्राहियों के सत्यापन के घर-घर सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया। साथ ही भारी बारिश की वजह से ट्रैक्टर में बैठकर अमृत सरोवर पहुंचकर निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने सर्वे दल के प्रभारी सहित सहयोगी सदस्यों से बात की। ग्राम पंचायत भवन में कलेक्टर ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने हाल में ही बने अमृत सरोवर की सराहना की और पानी से लबालब भरे होने की जानकारी दी। तक तक चर्चा के दौरान पानी बरसना शुरू हो चुका था। अमृत सरोवर तक सामान्य चार पहिया वाहन कीचड़ में फंस सकता था, इसलिए ग्रामीणों के आग्रह पर कलेक्टर श्री मिश्रा ट्रैक्टर की सवारी कर अमृत सरोवर पहुंचे। अचानक तेज बारिश की वजह से कलेक्टर ने छाता लगाकर अमृत सरोवर के जलभराव की स्थिति का मुआयना किया।
उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत रीठी ज्ञानेन्द्र मिश्रा को वेस्टवियर से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
छाता लगाने के बाद भी तेज बारिश में पानी से भीगे कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से संवाद कर कहा कि गांव के हर पात्र व्यक्ति को हितग्राही मूलक योजना का लाभ शिविर लगाकर दिया जाएगा। इसलिए सभी लोग सर्वे दल को पूछी गई जानकारी बताएं, ताकि पात्रतानुसार चिन्हित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। कलेक्टर की सहजता और संवेदनशीलता ने ग्रामीणों का दिल छू लिया। ग्रामीणों ने निःसंकोच होकर कलेक्टर से चर्चा की और ग्राम विकास के कार्यो की ओर ध्यान दिलाया।