स्कूल परिसरों में स्थान होने के बाद भी छात्रों को लाने- ले जाने वाले वाहनों को परिसर में प्रवेश न देने वाले स्कूल संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने एसडीएम को दिए। बरगवां बालिका छात्रावास में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मार्ग पर पोल लगाकर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने व मार्ग को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने सप्ताह में दो दिन झिंझरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि सोनकर को बालिकाओं से मिलकर उनकी समस्याएं जानने भ्रमण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरसवाही बालिका परिसर में कार्यरत कर्मचारियों का वेरीफिकेशन कराने और एनकेजे थाना प्रभारी को समय-समय पर भ्रमण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अन्य विभागों के आपसी समन्वय से लंबित मामलों का निपटारा कराने के साथ ही राशन माफिया, भू माफिया व मिलावट से मुक्ति अभियान चलाकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एएसपी मनोज केडिया, जिले के सभी एसडीएम, सीएसपी, एसडीओपी, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व सभी थानों के प्रभारी उपस्थित थे।