कराए जाने की सूचना पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयुक्त नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गंभीर अपराधों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमएलसी रिपोर्ट टाइप कर उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नगर में सीएसपी व ग्रामीण क्षेत्र में एसडीओपी नोडल अधिकारी के रूप में टाइप की हुई एमएलसी रिपोर्ट समय पर थाना प्रभारियों को उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित कराएं। भू माफिया से मुक्त कराई भूमि पर आबादी घोषित कराने और भूमि पर गरीबों को पट्टे देने की कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अवैध कॉलोनियों पर संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों व थाना प्रभारियों का कार्रवाई करने और अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस देने के बाद भूमी मालिक व दलालों पर भी एफआईआर कराने के निर्देश दिए।