प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ पंडित रामलाल शर्मा उच्च. माध्यमिक विद्यालय द्वारा हिंदी दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में एन इ एस कालेज के प्रभारी प्राचार्य संजय गार्गव , संस्था के प्राचार्य सुधीर मिश्रा एवं प्रभारी शिशिर तिवारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में भाषण , कविता व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी । विद्यालय के प्राचार्य सुधीर मिश्रा ने दैनिक जीवन में हिंदी की महत्वता और शब्दों के प्रभाव पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि संजय गार्गव ने भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाषा कोई भी हो वह राज्य के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है । हिंदी भाषा अन्य भाषा से बेहतर है। एन.ई.एस. शिक्षा महाविद्यालय की साहिबा कुरेशी ने हिंदी के विकास यात्रा पर विस्तृत आलेख प्रस्तुत किया । शिक्षक मनोज दुबे ने काव्य पाठ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं आभार श्रीमती प्रीति मालवीय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।