गढ़ाकोटा( उमेश तिवारी )नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत सागर जिले के तहसील गढ़ाकोटा में में आगामी 27 सितंबर को नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न होंगे 12 सितंबर तक नाम निर्देशन- पत्र जमा करने के बाद आज उनकी जांच(सवींक्षा) की गई।
संवीक्षा के उपरांत 4 नाम निर्देशन- पत्र निरस्त विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए ।
गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद के 23 वार्डों के लिए 86 नाम निर्देशन- पत्र जमा किए गए थे ,जिनमें चार नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए । 82 उम्मीदवार के नाम निर्देशन – पत्र सही पाए गए।