कटनी ( 13 सितम्बर )- जनपद अध्यक्ष श्रीमती गीता बाई की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी आर एन सिंह, जनपद उपाध्यक्ष जगदीश उरमलिया, जनपद सदस्यों के द्वारा विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई एवम ग्रामीण जनों को अपनी योजनाओं की बेहतर सेवाएं देने पर चर्चा की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जनप्रतिनिधियों से अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को एनआरसी में भर्ती कराए जाने हेतु एवं कुपोषित बच्चों को गोद लेने के लिए आग्रह किया गया। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में कृमि नाशक दवाओं के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव क्रांति योजना, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री सिंह के द्वारा जनपद अंतर्गत संचालित स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार गारंटी, पेंशन योजनाओं के साथ अन्य प्रकार की योजनाओं की प्रगति से विस्तार से अवगत कराया गया। स्वच्छ भारत अभियान के विकासखंड समन्वयक जग्गी पटेल के द्वारा बैठक में जनप्रतिनिधियों को “स्वच्छता ही सेवा” के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की जाकर प्रशिक्षण सामग्री पुस्तिका उपलब्ध कराई गई । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्य स्वच्छता हेतु वातावरण तैयार करने एवं श्रमदान पूर्वक साफ-सफाई की गतिविधियों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में कराने की अपील की गई । जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ,सदस्यों द्वारा द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियों को आयोजित कराने संकल्प लिया गया। आयोजित बैठक में क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री लाल, राकेश साहू, कैलाश कुमार, पन्नालाल हल्दकार, गंगाबाई, विनीता ढीमर, रुद्रा बसंत द्विवेदी, दुर्गा मौसी, भागवती, रामलाल, कृपाल सिंह, लीलाबाई, शीलकुमारी, नंदलाल कोरी के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।