कटनी ( 13सितंबर)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे के निर्देश पर चिन्हित योजनाओं में लाभ से वंचित हितग्राहियों की पहचान एवं सत्यापन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे दल निर्धारित स्थलों में घर घर पहुंच कर हितग्राहियों से रूबरू होकर उनकी पहचान और सत्यापन का कार्य कर रहे हैं ताकि उन्हें 17 सितंबर से पात्रता के अनुसार लाभान्वित कराया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य की सीईओ जनपद द्वारा भी सतत रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि कोई भी पात्र परिवार या व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।