साग़र जिले के गढ़ाकोटा नगर के बड़ा मंदिर क्षमाधाम में आचार्य विद्यासागरजी की शिष्या पूज्य आर्यिका प्रशांतमति माता जी के मंगल सानिध्य में पर्युषण महापर्व के समापन पर क्षमावाणी पर्व कार्यक्रम मनाया गया।
क्षमावाणी पर्व में पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए।कुटीर ग्रामोद्योग मंत्री ने बड़े बाबा एवं आचार्य श्री के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंत्री भार्गव ने आर्यिका संघ को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर भार्गव ने कहा कि देश मे जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के समापन पर समाज के बीच क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है।
जाने अनजाने में हुई गलतियों पर एक दूसरे से क्षमावाणी पर्व पर हमे अपनों से हाथ जोड़कर क्षमा मांगने का अवसर मिलता है।अपने जीबन में किसी से बैर भाव मत रखो।और यदि है तो क्षमा मांगकर उदार बनने का प्रयास करना चाहिए।मंत्री जी का शाल श्रीफल,स्मृति चिन्ह से सम्मान सकल जैन समाज के सुरेश सोधिया,कमलेश हरदी,ऋषभ जैन,रिंटू बेशखिया,पंडित बालचंद जी सिमरिया,विक्की जैन ने किया।