रिपोर्टर हरिशंकर बेन
कटनी जिले की रीठी जनपद शिक्षा केंद्र क्षेत्र अंतर्गत आने वाला विद्यालय घुघरा हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के लिए शौचालय तो बना है । परंतु गंदगी और छावनी न होने के कारण बच्चियो को भरी असुविधा हो रही है।
कैमरे में ना आने की शर्त पर बच्चों ने बताया कि शौचालय ऊपर खुला होने और ढेर सारी लगी झाड़ियों की वजह से जहरीले जीव जंतुओ का भी एक डर सा बना रहता हैं । जिसकी जानकारी शिक्षक को दी, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है
तो वही शौचालय व विद्यालय परिसर मैं भरी मात्रा मैं झाड़ियां व खरपतवार ,गंदगी देखी गई । जो विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती हैं ।
झाड़ झांकड़िया इतनी फैली हुई है कि बच्चों का खेल मैदान भी गायब हो गया है । जबकि शासन ने खेल प्रतिभा को महत्व देते हुए, क्रीड़ा व स्काउट शुल्क को भी दुगना कर दिया गया है । ताकि रोजाना शिक्षक एक पीरियड बच्चो के साथ खेल को महत्त्व दे सके ।
परन्तु यहां तो खरपतवार ने पूरा खेल मैदान ही अपनी आगोश मै समेट लिया है,,। जबकि शासन द्वारा विद्यालय के रखरखाव की राशि तथा शाला विकास निधि की फीस भी बच्चो से वसूली जाती है । तो फिर वह राशि आखिर जाती कहां है । लोगो को यह सोचने पर विद्यालय प्रबंधन मजबूर कर रहे हैं । और विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक भी कुछ कह पाने से कतराते रहे ।
अब देखना यह है कि ऐसी स्थिति में ऊपर बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।
बाइट,,,नही