कटनी (9 सितंबर) एक जिला एक उत्पाद के रूप में चयनित उत्पाद टमाटर की उपज का रकवा बढें, उन्नत तकनीक का प्रयोग हो तथा अधिकतम मात्रा में उत्पादन हो, स्थानीय स्तर पर भण्डारण व विपणन तथा विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर विक्रय हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी जगदीश चन्द्र गोमे के मार्गदर्शन में गत दिवस गुरुवार 08 सितम्बंर को जनपद पंचायत कटनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बण्डा में बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि ए.के. राठौर द्वारा मौसम एवं मिट्टी के अनुसार बीज का चयन सही समय पर बुवाई व अन्य देखभाल की जानकारी दी गई। उपसंचालक उद्यानिकी विभाग एस.के. त्रिपाठी जी द्वारा ड्रिप, स्प्रिंन्कलर व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एम. धनेश जी द्वारा एफपीओं के माध्यम से सरलता से क्रियान्वयन व नाबार्ड योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन , जिला परियोजना प्रबंधक- शबाना बेगम द्वारा मिशन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की चर्चा की गई । प्रभारी जिला प्रबंधक-कृषि म.प्र.राज्या ग्रामीण आजीविका मिशन राम सुजान द्विवेदी द्वारा कृषि अंतर्गत किये जा रहे कार्यों वर्तमान में समूह से जुडे सदस्यों द्वारा टमाटर व अन्य सब्जी उतपादन की चर्चा साथ ही समूह सदस्यों द्वारा एक जिला एक उत्पाद में सहयोग व भूमिका की चर्चा की गई ।
मार्केटिंग के उद्देश्य से बैठक में शामिल दुर्गा मां फूड कम्पनी कटनी की मुखिया स्मिता गुप्ता ने अपनी फैक्ट्रील के संबंध में बताया कि अभी फैक्ट्री में बेबी कार्न की प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ हुआ तथा अब टमाटर से सम्बंधित विभिन्नय उत्पादों को तैयार किये जाने की तैयारी है । यदि स्थनीय किसानों द्वारा सहयोग किया जायेगा तो वास्तविक रूप से एक जिला एक उत्पाीद कार्य में प्रगति जल्दी आयेगी। हरितभूमि उत्पाोदन कम्पवनी की प्रतिनिधि काजल यादव एवं रोशनी हल्दककार द्वारा एफपीओ के माध्यगम से सहयोग की बात की गई तथा कहा गया कि आगामी दिनों में एफपीओ सदस्यों के साथ और बैठक कर निर्णय लिया जायेगा । आत्मा परियोजना की रजनी चौहान जी द्वारा कटनी की टमाटर के नाम से पहचान हो इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा । कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरौध व वैज्ञाोनिक डी.आर.पी.बेन द्वारा टमाटर में लगने वाले रोगों व उनके समाधान की विस्तार से चर्चा की ।
कार्यक्रम प्रभारी रामसुजान द्विवेदी प्रभारी जिला प्रबंधक कृषि आजीविका मिशन कटनी ने जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त बैठक में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त ग्राम बण्डा, बिछिया , लखापतेरी, गुदरी, इमलिया, देवरी व पिपरौध इत्याादि ग्रामों के किसान व स्वसहायता समूह से जुडी महिलाएं शामिल हुई । साथ ही यह भी बताया कि इस कार्य को गति देने के उद्देश्यं से आगामी दिनों में जिले के समस्त विकासखण्डों में टमाटर व कार्न उत्पादक ग्रामों में बैठकों का अयोजन कराया जायेगा । विभिन्न् विभागों के सहयोग से किसानों के प्रशिक्षण व एक्सोपोजर भी कराया जायेगा ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से केवीके के वैज्ञानिक डा.आर.के मिश्रा डॉ. अर्पिता श्रीवास्तव, आत्मा विभाग से पूनम समदडिया, आजीविका मिशन की सहायक ब्लॉक प्रबंधक शकुन्तला नंदा, आत्मा विभाग से राजवेन्द्र बागरी, जे फार्म संस्था से धीरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।