प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ आम जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। कोई भी पात्र व्यक्ति केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे । मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। अभियान का सफल और सुचारु क्रियान्वयन करें। यह बात सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित दिशा के बैठक में अधिकारियों से कहीं। सांसद नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र श्री सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी की समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई पटेल, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह , विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, पीयूष शर्मा, पंकज चौरे, भूपेंद्र चौकसे , अरविन्द राय , श्रीमती रेणुका मंडलोई, रितेश जैन, संध्या सिंघारे, गंगाराम सहित अन्य पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और समिति सदस्य उपस्थित रहें। सांसद श्री सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा कर शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल जहां 20 से कम बच्चे हैं वहां बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए। शिक्षकों की आवश्यकता अनुसार उन्हें स्थानीय जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर युक्ति युक्त ढंग से नियोजित करें। ऐसे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जहां कम बच्चे हैं, उन्हें सीएम राइम्स स्कूल में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जाए। सीएम राइस स्कूलों के संचालन में भी व्यवस्थित प्लानिंग के साथ कार्य करें। स्कूलों के संचालन में बस वाहन सहित अन्य आवश्यक संसाधनों का सदुपयोग हो। जीर्ण शीर्ण स्कूल भवनों की मरम्मत की कार्यवाही भी तेजी से करें। सांसद श्री सिंह ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति भी जानी। उन्होंने कहा कि जिले में नल जल योजनाओं के कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर हो। अपूर्ण योजनाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। साथ ही अप टू डेट योजनाओं को ही हैंडओवर करें। उन्होंने कहा कि ऐसे विस्थापित ग्राम जहां पेयजल की समस्या हो उन्हें भी योजना में शामिल कर उनकी डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अमला लगातार फील्ड भ्रमण कर नल जल योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। रेलवे से संबंधित मुद्दों की भी बैठक में सांसद श्री सिंह द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जल निकासी संबंधी मुद्दों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के भोपाल, नागपुर और जबलपुर डिवीजन के आरओबी सहित अन्य कार्यों की प्रगति भी जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा कर परफॉर्मेंस पीरियड में आने वाली सड़क का व्यवस्थित संधारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सांसद श्री सिंह ने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की।
सांसद श्री सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यकर्मों की समीक्षा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र आदि मैदानी स्वास्थ्य संस्थाओं पर व्यवस्थाएं मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले एंबुलेंस के उपयोग का प्रभावी मैकेनिज्म बनाया जाए। ताकि दूरस्थ इलाकों तक एंबुलेंस सेवा की पहुंच सुनिश्चित हो सके। प्रसूति सहायता योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन करें। योजनातर्गत समय पर हितग्राहियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सकों सहित मैदानी अमले की ड्यूटी लिस्ट बोर्ड पर डिस्प्ले की जाए। सांसद श्री सिंह ने आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने और उन्हें पूरा लाभ अस्पतालों में मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तत्काल जिला समन्वयक श्री पंकज सोनी मो न 9630879822 एवं रोहित कहार 7415390225 से संपर्क किया जाए। सांसद श्री सिंह ने बैठक में एमपीईबी अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना एवं दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा की। उन्होंने बिजली से संबंधित मुद्दों का मैदानी स्तर पर ही त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब हुए ट्रांसफार्मर को निर्धारित नॉर्म्स के अनुरूप समय पर बदलने की कार्यवाही करें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी एमपीईबी आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित कराएं। बैठक में सोहागपुर विधायक श्री सिंह एवं पिपरिया विधायक श्री नागवंशी ने भी क्षेत्र के विकास एवं विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों को सदन में रखा, जिस पर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
*मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक*
बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित 33 फ्लैगशिप योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए 17 सितंबर से 31अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जाना है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि सभी की सहभागिता से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में बेहतर कार्य किया जाए।