प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद राव उदय प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्रीमती मोहिनी शर्मा, लोक निर्माण विभाग, आर.डी. भाटी, पी.आई. यू. अर्चना ठाकुर, केनरा बैंक के प्रबंधक राजन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती संध्या थापक, पीयूष शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय की गतिविधियों एवं उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया। बैठक के दौरान आगामी महाविद्यालय के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक में सांसद द्वारा महा विद्यालय के अकादमिक उन्नयन की जानकारी ली गई। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस सत्र में महाविद्यालय की 27 छात्राओं ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है एवं महाविद्यालय के 11 प्राध्यापक शोध निर्देशक हैं, जिनके निर्देशन में लगभग 40 शोधार्थी शोध कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय में 6 विषयों में शोध केन्द्र स्थापित है। सांसद द्वारा माह अक्टूबर 2022 में महाविद्यालय की छात्राओं से वह संवाद करने की बाद कही एवं 23 फरवरी 2023 के पश्चात महा विद्यालय की उत्कृष्ट 50 चयनित छात्राओं को नये संसद भवन का भ्रमण एवं प्रधान मंत्री के साथ संवाद का कार्यक्रम सांसद के सौजन्य से किया जाएगा। बैठक के अंत में जनभागीदारी प्रभारी प्राध्यापक डॉ. श्रीकांत दुबे एवं प्राध्यापक डॉ. अरूण सिकरवार ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के उपस्थित प्राध्यापकों के परिचय एवं महाविद्यालय की विभिन्न जानकारियों के आदान-प्रदान के साथ बैठक संपन्न हुई।