कटनी नगर पालिक निगम कटनी द्वारा नागरिकों में स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश तथा नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन में मार्गदर्शन में विगत दिवस नगर के विभिन्न स्थलों में स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई।
नोडल अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान नागरिकों को घरों से निकलने वाले कचरे के प्रकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाकर गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखने व निगम के कचरा वाहनों में अलग अलग ही देकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की गई।