प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज आम आदमी पार्टी में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर के द्वारा नायब तहसीलदार नीलेश पटेल को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि GAG रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के 8 जिलों में 3 वर्ष में 110 करोड़ के कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए एवम् विभाग के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की। ज्ञापन में लिखा कि CAG की रिपोर्ट में ये सामने आया है कि मध्यप्रदेश महिला बाल विकास के कुल 8 जिलो की 3 वर्ष की जांच में पोषण आहार के वितरण में 110 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। यदि 3 वर्ष की ही पूरे प्रदेश की जांच की जाए तो यह राशि काफी ज्यादा होगी। जांच में पता चला है कि टनों राशन ढोने वाले ट्रकों की जगह फजी गाड़ी नंबर दर्शाए गए हैं। बच्चों के कुपोषण के मामले में अग्रणी राज्य मध्यप्रदेश में ये घोटाला ना केवल गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है बल्कि घोर अमानवीय है और बच्चों के पोषण अधिकार पर कुठाराघात है। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश इस घोटाले की पूरे प्रदेश के सभी जिलों में निष्पक्ष जांच एवम् दोषियों को कड़ी सजा की मांग करती है। चूंकि मामला खाद्य विभाग से जुड़ा है और ये मंत्रालय स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देख रहे हैं अतः निष्पक्ष जांच के लिए इनका इस्तीफा अति आवश्यक है। अतः आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग करती हैं। ज्ञापन देते समय नर्मदा पुरम जिला अध्यक्ष दीनू यादव, सिवनी मालवा विधानसभा अध्यक्ष आकाश पाठक, सुरेंद्र लुटारे, कमलेश कुमार गढ़वाल, पूरन लाल पहलवान यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता साहू, सुमेर सिंह प्रजापति, धनीराम गौर, पी पी वाघमारे, राहुल मिश्रा, सुषमा गुर्जर सहित आम आदमी पार्टी के लगभग 30 लोग उपस्थित थे।