गंजबासौदा.पत्रकार बीमा राशि का प्रीमियम कम कराने की मांग को लेकर गुरुवार को गंजबासौदा प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार कमल मंडेलिया को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष नीतेश नायक ने बताया कि सरकार द्वारा जो पत्रकारों के लिए बीमा योजना चलाई जा रही है। इस बीमा योजना के तहत गत वर्ष 2021-22 में पत्रकारों को काफी कम प्रीमियम पर बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जिसे इस वर्ष 2022-23 के लिए बढ़ा दिया गया है। बीमा प्रीमियम राशि अधिक बढ़ जाने से अधिकांश पत्रकार इस बीमा योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए सभी पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए बीमा प्रीमियम राशि कम करने और संशोधित बीमा प्रीमियम राशि के साथ बीमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाई जाए। वहीं ज्ञापन के बाद क्लब की बैठक का • आयोजन भी किया गया। बैठक में पत्रकार भवन और प्रेस कांपलेक्स को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं इस मांग को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जाहिर की। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में डीपी शर्मा, कैलाश नारायण सक्सेना, सत्यनारायण शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष नितेश नायक नितिन यादव , यशपाल यादव, मुकेश चतुर्वेदी, देवेंद्र रघुवंशी, , नरेश मीणा, राजा छारी, अनुज श्रीवास्तव, अंकूर शर्मा ओ पी चौरसिया •अमित शुक्ला, अंकुर शर्मा, सौरभ सक्सेना, योगेश अग्रवाल, आशीष रघुवंशी, सोनू मालवीय, देवेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी