प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/आज ”
“शिक्षक दिवस- सम्मान समारोह” डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति के जन्मदिन के उपलक्ष में मीनाक्षी सिनेप्लेक्स में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित गुरुजन डॉ. कामिनी जैन, ओ एन चौबे, डॉ रागिनी सिकरवार , डॉ. समर्पिता सोनी , श्रीमती कला मीणा , श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती मंजुला शुक्ला, अशोक बिलारे, अफरोज खान, डॉ वी के भारद्वाज भोपाल, एच डी यादव नसरुल्लागंज, निर्मल तिवारी, आलोक राजपूत , नंदकिशोर रघुवंशी , योगा लॉयन राकेश चौहान इत्यादि का सम्मान किया गया। लायंस क्लब सदस्यों में लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ जेपी मालवीय, सचिव देवेंद्र वर्मा , कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, सीनियर डी एस डांगी , लाॅ के एस राजपूत, लाॅ निशांत फौजदार, लॉ शाहिद खान, लॉ आदिल फाजली , लाॅ आर आर सोनी, लाॅ. पुष्पेश पालीवाल इत्यादि उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में एडि. एसपी अवधेश प्रताप सिंह , विशिष्ट अतिथि वैभव कुमार दुबे रहे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती नीरजा फौजदार, मंच का संचालन लॉ. ललित सोनी एवं ला डॉ समर्पिता सोनी ने किया।