प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को सेवा जागृति ब्राह्मण मंच की शुरूआत की गई। कोरी घाट स्थित पर्यटन घाट पर सेवा जागृति ब्राह्मण मंच द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेवा जागृति ब्राह्मण मंच के संस्थापक विनोद रावत ने बताया कि इस मंच के माध्यम से शहर में स्वच्छता, सामाजिक गतिविधियों व अन्य सर्वहारा वर्गों के लिए इस मंच के माध्यम से सेवा की जाएगी। इस अवसर पर वयोवृद्ध पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल प्रसाद खड्डर, विनोद मुदग्ल, सतीश दीक्षित को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मंच के संस्थापक रावत ने मंच के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि सेवा जागृति ब्राह्मण मंच का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता है। इसके लिये जो लोग घर का कचरा घर के बाहर फेंकते हैं, तो उस व्यक्ति के घर के सामने सांकेतिक झंडू लगाई जायेगी। ताकि उस व्यक्ति को शर्मिन्दगी होगी, उसमे सुधार होगा। अपील पर्चे बांटे जायेंगे, नुक्कड़ नाटक, मंच गरीब परिवार के बच्चे जो मार्गदर्शन के आभाव में शिक्षा नहीं ले पाते हैं, उन्हें वार्ड से चिन्हित कर मोटिवेशन किया जायेगा। साथ ही वृक्षारोपण, प्रतिभाशाली को प्रोत्साहित करना, सांस्कृतिक आयोजन, सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर दिनेश तिवारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के के थापक, रामकुमार गुबरेले ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल तिवारी एवं आभार प्रदर्शन भूपेश थापक ने किया। कार्यक्रम में राजकुमार दुबे, के के थापक, रामकुमार गुबरेले, दिनेश तिवारी, भूपेश थापक, आनंद थापक, श्रीप्रकाश शर्मा, विनोद दुबे, संजीव शर्मा, पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, पत्रकार सुधीर व्यास, बृजेश शर्मा, उत्तम रावत, उदित द्विवेदी, संतोष उपाध्याय सहित अनेक लोग मौजूद थे।