मोटरसाइकिल चालक व साइकिल चालक की हालत गंभीर जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछारखेड़ा निवासी सुरेश कुमार पिता छोटे लाल श्रीवास्तव जो कटनी से काम करके से अपने गांव कचरखेड़ा लोट रहा था ।
की तभी कटनी जिले के खरखरी टिकुरी,निवासी संजय पिता शंकर चौधरी जो अपनी ससुराल पटोहा आ रहा था की तभी अचानक पटोहा पुलिया के पास साइकिल चालक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों चालकों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के बाद जिला अस्पताल कटनी के लिए रेफर कर दिया गया ।
हरिशंकर बेन