रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा नगर की दुकानों के किराया वृद्धि के विरोध में इटारसी व्यापार महासंगठन इटारसी द्वारा कलेक्टर के नाम एसडीएम नर्मदापुरम को ज्ञापन सौंपकर दुकानों का किराया वृद्धि कम करने के लिए व्यापारियों ने आग्रह किया है। इस अवसर पर संयोजक धर्मदास मिहानी, अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, संगठन मंत्री कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष विक्रांत बड़कुर , मुकेश गांधी, अर्जुन भोला सहित अन्य व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा साधारण व्यापक सम्मिलन दिनांक 27/02/2025 में निर्णय क्र. 6 के तहत् बाजार क्षेत्र की समस्त दुकानों के किराये में वर्तमान प्रचलित दर में किराया राशि 3/- रूपये प्रति वर्गफुट प्रतिमाह की वृद्धि तथा नगर सुधार न्यास द्वारा निर्मित लक्कड़गंज एवं
नगरपालिका के नीचे वाली दुकानें एवं न्यास कालोनी स्थित दुकानों का किराया राशि 1/- रूपये प्रति वर्गफुट प्रतिमाह की दर वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025-26 से किये जाने तथा प्रत्येक 03 वर्ष उपरांत स्वतः दुकान किराया में तत्समय प्रचलित दर का 20 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। वही अवगत कराया गया कि विगत 10 वर्षों में इटारसी बाजार के व्यापार में अत्याधिक गिरावट हुई है, जहां एक ओर कई बड़े मॉल आ चुके हैं, साथ ही आनलाईन खरीदी का ट्रेंड बढ़ा है तथा कई बड़ी-बड़ी सेल की दुकानें खुल गयी हैं, जिनके कारण व्यापार में अत्याधिक गिरावट आ चुकी है। कुछ वर्षों पूर्व कोरोना आने से भी व्यापार में लोगों को काफी हानि का सामना करना पड़ा है। ऐसे में नगरपालिका परिषद, इटारसी द्वारा उपरोक्त किराया वृद्धि किया जाना न्यायसंगत नहीं है। ऐसी स्थिति में इटारसी व्यापार महासंगठन, इटारसी की ओर से निवेदन है कि नगर पालिका परिषद इटारसी को निर्देशित किया जाये कि किराये में वर्तमान प्रचलित दर में किराया राशि 3/- रूपये के स्थान पर 1/- रूपये प्रति वर्गफुट प्रतिमाह किराया राशि की वृद्धि की जावे तथा नगर सुधार न्यास द्वारा निर्मित लक्कड़गंज एवं नगरपालिका के नीचे वाली दुकानें एवं न्यास कालोनी स्थित दुकानों का किराया राशि 1/- रूपये के स्थान पर 0.50 रूपये प्रति वर्गफुट प्रतिमाह की दर वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025-26 से किये जाने तथा प्रत्येक 03 वर्ष उपरांत स्वतः दुकान किराया में तत्समय प्रचलित दर का 20 प्रतिशत के स्थान पर 10 प्रतिशत की वृद्धि की जावे, जिसमें हम सभी व्यापारी सहमत हैं। तथा इटारसी बाजार क्षेत्र के कई स्थानों का किराया पूर्व में ही नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा बढ़ाया जा चुका है, जिसका उदाहरण तालाब लाईन क्षेत्र का किराया वर्ष 2015 में 588/- रूपये वार्षिक रहा है तथा वर्तमान में इसी क्षेत्र का किराया 7,080/- रूपये वार्षिक लागू है, इसी तरह चावल लाईन क्षेत्र का किराया वर्ष 2013-14 में 3180/- रूपये वार्षिक रहा है जो वर्तमान में 11385/- रूपये वार्षिक लागू है एवं इसी तरह सिंी बाजार क्षेत्र का वर्ष 2013-14 का किराया 1356/- रूपये वार्षिक रहा है जो वर्तमान में 7,080/- रूपये वार्षिक लागू है। इसके बावजूद भी वर्तमान किराये में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा रही है, जो न्यायोचित नहीं है। हमारे द्वारा प्रस्तावित किराया वृद्धि होने पर भी मेन बाजार का करीब 20 प्रतिशत किराया वृद्धि होगी तथा अन्य क्षेत्रों का करीब 10 प्रतिशत किराया बढ़ जावेगा।
अतः पुनः निवेदन है कि नगर पालिका परिषद इटारसी को उपरोक्तानुसार बढ़ाये गये किराये में शिथिलता करते हुए हमारे द्वारा प्रस्तावित सहमति अनुसार किराये की राशि में वृद्धि किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने की कृपा करें ।