रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार नर्मदापुरम पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में आगामी होली एवं अन्य त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सक्रिय कार्यवाही की जा रही है ।
नर्मदापुरम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने हेतु कस्बा/क्षेत्र भ्रमण जारी—
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा आगामी होली एवं अन्य धार्मिक त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शाम एवं रात्रि में पैदल गश्त करते हुये अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने हेतु एवं फ्लैग मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम कोतवाली एवं देहात पुलिस द्वारा एरिया डॉमिनेशन हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस लाइन नर्मदापुरम,थाना कोतवाली नर्मदापुरम एवं थाना देहात के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया गया।