रिपोर्टर सीमा कैथवास
कलेक्टर की जनसुनवाई में 98 आवेदनों पर हुई सुनवाई,भूमि सीमांकन का लंबित मामला आया सामने…..
नर्मदापुरम। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर सोनिया मीना ने 98 विभिन्न आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान योजनाओं का लाभ दिलवाने, अवैध कब्जे, रास्ता निर्माण, अभिलेख दुरुस्तीकरण सहित अन्य मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
जनसुनवाई के दौरान नर्मदापुरम की दिव्यांग महिला क्रिकेट खिलाड़ी फरीदा शेख ने कलेक्टर से खेल प्रैक्टिस के लिए क्रिकेट किट प्रदान करने का आग्रह किया। फरीदा ने बताया कि आगामी दिवसों में गुजरात में क्रिकेट मैच के लिए तैयारी करनी है और उन्हें अच्छी क्वालिटी की क्रिकेट किट की आवश्यकता है। कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त संबंध में कार्यवाही करते हुए किट उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा ग्राम निमसाडिया के नितेश चौधरी ने आवेदन में बताया कि उनके निजी मकान और प्लाट को हाल ही में हुए आबादी सर्वे में शासकीय भूमि में जोड़ दिया गया है। कलेक्टर ने तहसीलदार को मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सोहागपुर के भागवत सिंह ने अपने सम्मान निधि न मिलने का मुद्दा उठाया। वहीं अंगूरी बकोरिया ने लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि वह प्रकरण का शीघ्र निराकरण करें। जुमराती नर्मदापुरम निवासी अजय दुबे ने अपनी भूमि के सीमांकन की लंबित प्रक्रिया को लेकर कलेक्टर से निवेदन किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को तीन दिनों में कार्यवाही कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत रायपुर के ग्रामवासियों द्वारा परंपरागत पक्का रास्ता निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौजान सिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।