पुलिस के द्वारा पकड़ा गया फर्जी रजिस्ट्री करने बाला गिरोह
दिनांक 12.09.22 को प्रार्थी विशाल कुर्मी निवासी ग्राम सोजना थाना हटा के द्वारा थाना हटा मे उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसके माध्यम लेख किया गया कि “ मेरी ग्राम सोजना पटवारी हल्का नंबर 397/1 रकवा 4.60 को अनावेदक भानू बडकुल निवासी पटेरा एवं भानू लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं अन्य के द्वारा मेरे उक्त जमीन के फर्जी दस्तावेज एवं मेरे नाम का फर्जी आधार कार्ड तैयार कराकर बेच दी है ” शिकायत आवेदन जाँच उपरांत थाना हटा मे आरोपी भानू बडकुल निवासी पटेरा एवं भानू लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं अन्य के विरूध्द अपराध क्रमांक 403/22 धारा 420 , 467 , 468 , 471 , 120 बी , 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 02.09.22 को फरियादी राहुल सिंह राजपूत निवासी छेवला दुबे के द्वारा आरोपी हनुमत सिंह , पवन सिंह एवं गौरव जैन के द्वारा उसकी ग्राम छेवला दुबे स्थित 1.60 हेक्टेयर भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करने की रिपोर्ट पर थाना रनेह मे अपराध क्रमांक 95/22 धारा 416 , 417 , 420 , 468 , 471 , 120 बी भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य के आधार पर हटा थाना क्षेत्रांर्तगत प्रकरण में भानू लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं पवन सिंह लोधी निवासी ग्राम बरखेरा बैस के द्वारा फरियादी विशाल पिता धनीराम निवासी सोजना का फर्जी आधार कार्ड बनबाकर फरियादी के जमीन की खसरा बीमा की नकल निकलबाई एवं उक्त आधार कार्ड एवं खसरा बीमा की नकल से आरोपी पवन सिंह के द्वारा स्वंय की विशाल पिता धनीराम बताकर फर्जी बंदी ( वही ) बनबाई गई तदोपरांत उक्त फर्जी दस्तावेज तैयार कर भानू बडकुल निवासी पटेरा के सहयोग से दिनांक 29.04.22 को फरियादी की ग्राम सोजना स्थित उपरोक्त जमीन में से 2.40 हेक्टेयर जमीन एवं दिनांक 17.06.22 को शेष 2.20 हेक्टेयर जमीन बेच लाखो रूपयो मे बेच कर पैसे प्राप्त किये थे । इसी प्रकार रनेह क्षेत्रांर्तगत आरोपी हनुमत सिंह , पवन सिंह एवं गौरव जैन के द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिनांक 04.07.22 को लाखो रूपये मे जमीन बेच कर क्रेताओ से पैसे प्राप्त किये थे । प्रकरण के आरोपी भानू लोधी , हनुमत सिंह एवं पवन सिंह लोधी घटना दिनांक से फरार थे । पुलिस के द्वारा उपरोक्त आरोपीयो की निरंतर तलाश की जा रही थी इसी तारतम्य में हटा एवं रनेह पुलिस के द्वारा दिनांक 23.04.23 को शातिर आरोपी भानू प्रताप लोधी निवासी बरखेरा बैस एवं पवन सिंह लोधी निवासी बरखेरा बैस थाना पटेरा को एवं दिनांक 24.04.23 को आरोपी हनुमत सिंह निवासी बडागाँव थाना हटा को विधिवत गिरफ्तार किया गया है आरोपीगण उपरोक्त को विधिवत कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय मे न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार सिंह तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय हटा श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जो उक्त टीम में सम्मिलित निम्न पुलिस अधिकारी / कर्मचारीयो के द्वारा उक्त फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह को पकड़ने में उल्लेखनीय कार्य किया गया : – निरीक्षक मनीष मिश्रा , उप निरीक्षक सौरभ शर्मा उप निरीक्षक प्रसीता कुर्मी , सउनि एन जी मिश्रा प्रआर सौरभ टण्डन , राकेश अठ्या , अखिलेश तिवारी , महेंद्र रैकवार , आर गौरव मिश्रा , आरक्षक नीरज नामदेव आर ऋषिराज चौहान , आर मनीष पटैल , आर धर्मेदेव पटैल का योगदान रहा ।