जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरदा द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने समस्त खेल प्रशिक्षकों की समीक्षा बैठक ली । पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में आयोजित समीक्षा बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने सभी खिलाड़ियों को सुबह शाम नियमित प्रशिक्षण दिलाने एवं बच्चों की खेल गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी । उन्होंने शासन द्वारा संचालित “खेलो बढ़ो अभियान” अंतर्गत प्रशिक्षण लेने के इच्छुक बच्चों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए कहा। बैठक में ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने बताया कि शासन द्वारा दी गईं गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग खेलों की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर खिलाड़ियों का टैलेंट सर्च कर अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर मध्य प्रदेश शासन की खेल अकादमी हेतु होने वाले टेलेंट सर्च में खिलाड़ियों को भेजा जाएगा।
बैठक में रक्षित उपनिरीक्षक श्रीमती रजनी गुर्जर, क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, व्यायाम शिक्षक राजेश बिलिया, शतरंज कोच पी सी पोरते, खेल प्रशिक्षक मोनिका मेहता, हाकी कोच संदीप सौदे, हैंडबॉल कोच गौतम विश्वकर्मा, वॉलीबॉल कोच अनंत यादव, फुटबॉल कोच अजय पुरबिया, खो खो कोच सचिन बरकडे आदि उपस्थित रहे।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट