MPNEWSCAST मनीष गौतम
जबलपुर स्थित राइट टाउन में श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ द्वारा संचालित यूनिट का अवलोकन कर विचार साझा किए। इस अवसर पर उद्यमशील बहनों से सुखद संवाद कर उनके अनुभवों और संघर्षों के साथ ही आत्मविश्वास व विजन से परिपूर्ण अद्भुत विचारों को सुना।
अपने अथक परिश्रम, अटूट समर्पण और दृढ़ संकल्प से ये बहनें न केवल अपने परिवारों के विकास में योगदान दे रही हैं, बल्कि समाज में आर्थिक स्वतंत्रता, स्वावलंबन, उद्यमिता एवं नारी शक्ति की नई परिभाषा भी गढ़ रही हैं।
मुझे खुशी है कि हमारी सरकार Women Led Development की संकल्पना को धरातल पर उतारते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।