कालापीपल(बबलू जायसवाल)बीआरसीसी कार्यालय कालापीपल में बुधवार को मई माह की अकादमिक मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बीआरसीसी अशोक उपलावदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रीष्मकालीन डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम,समर कैंप,छात्र नामांकन,शैक्षिक सामग्री वितरण तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में बीएससी दर्पण गुप्ता,उमेश मालवीय,साक्षरता समन्वयक मालन सिंह चंदेल,मिशन अंकुर टीम से अभिषेक चतुर्वेदी सहित समस्त जनशिक्षकगण उपस्थित रहे,सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं भावी योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु सामूहिक सहभागिता पर बल दिया गया,बीआरसीसी उपलावदिया ने कहा कि बच्चों की ग्रीष्मकालीन शिक्षा को रोचक एवं प्रभावी बनाने हेतु डिजिटल लर्निंग और समर कैंप की भूमिका महत्वपूर्ण है,उन्होंने सभी शिक्षकों से समयबद्ध कार्य निष्पादन एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया।