ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के खमतरा गांव की घटना, मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी पुलिस,चौक समारोह में खमतरा से पिंडरई आई थी महिलाएं
उमरियापान :- चौक समारोह से शामिल होकर वापस घर लौट रहे एक ही परिवार के लोग बुधवार दोपहर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। ईको कार पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल है। घटना ढीमरखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के खमतरा गांव की है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुटी है।
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि खमतरा गांव से बर्मन परिवार की महिलाएं और बच्चे मंगलवार को पिंडरई गांव एक चौक समारोह में शामिल होने पहुँची थीं। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे ईको कार क्रमांक एमपी 21जेडबी 1687 से महिलाएं वापस खमतरा गांव जा रही थीं। इसी दौरान चालक के हाथों कार खमतरा के पहले पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई।सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों को चोटें पहुँची। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को उमरियापान अस्पताल पहुँचाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि खमतरा निवासी शिवानी पति मिथलेश बर्मन (35),फूलबाई पति राजकुमार बर्मन (40) और रानी बाई पति लालजी बर्मन (50) को डॉक्टरों ने को मृत घोषित कर दिया। जबकि खमतरा निवासी काजू पिता किशन बर्मन (40),शिवरती पति काजू बर्मन (35)लक्ष्मी पिता विष्णु बर्मन (18), सीमा बाई पति दीपचन्द बर्मन (28),मिथला बाई पति पुरुषोत्तम बर्मन (45) और रुद्र पिता मोहन बर्मन (10) और शिवांश पिता मिथलेश बर्मन का उपचार जारी है। कार्रवाई में एसआई मुन्ना लाल करन, सुरेश चौधरी,एएसआई जयचन्द उइके,प्रधान आरक्षक मनोज ठाकुर,आरक्षक पंकज सिंह,अमित शुक्ला,दीपक श्रीवास,रंजीत सिंह,जागेश्वर सिंह और सैनिक रामविशाल तिवारी का सहयोग रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी