कटनी (21 मई ) – नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं एवं आवागमन की सुगम व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा निरंतर विकास कार्य कराये जा रहे है। इन्ही विकास कार्यो को गति प्रदान करते हुए बुधवार को जगमोहन दास वार्ड के विभिन्न 8 स्थलों पर लगभग 25 लाख रुपये की लागत से कराये विकास कार्यो का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के हस्ते संपन्न हुआ।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद तथा मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री जयनारायण निषाद सहित श्री सुभाष शिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, सहित पार्षद शकुंतला सोनी पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक सहित अन्य जनों की विशेष मौजूदगी रही।
जगमोहन दास वार्ड के नागरिकों को वार्ड के विभिन्न स्थलों में 25 लाख की लागत से सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु सी.सी. रोड निर्माण कार्य की सौगात देनें पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगम के पार्षदों एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के साथ संत नगर स्थित घनश्याम मूलचंदानी गली में आयोजित कार्यक्रम में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण के बीच पूर्व पार्षद श्रीमती पार्वती निषाद, निरंकारी मंडल प्रमुख श्री सुनील मेघानी एवं बच्ची भूमि निषाद द्वारा विधिवत पूजन अर्चना कर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा कुदाली चलाकर भूमिपूजन किया।
*विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया – महापौर*
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार नगर विकास कोई कमी न रहे इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य कराये जा रहे है। हमारा यह प्रयास रहेगा की शहर के हर नागरिक को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें। आपने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा नाली निर्माण आदि के कार्य हेतु स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने हेतु क्षेत्रीय उपयंत्री जे.पी.बघेल को निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सूरी नें विकास कार्य के दौरान निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का आग्रह भी स्थानीय जनों से किया।
*सुगम यातायात की सुविधा हेतु महापौर को दिया धन्यवाद*
क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री जयनारायण निषाद नें नगर विकास हेतु विकास कार्यो को स्वीकृत किये जाने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि वार्ड के निरंकारी भवन, श्री सुलभ जैन के घर से राजेन्द्र कुशवाहा जी के घर तक, शैलेष जायसवाल जी के मकान के पास तथा धर्मलोक हॉस्पिटल के सामने चंदू दरयानी जी के घर के पास सी.सी. रोड निर्माण हो जाने क्षेत्रीय रहवासियों सहित नगर के अन्य नागरिकों को भी सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
इसके पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति सूरी एवं स्थानीय पार्षद श्री जयनारायण निषाद का क्षेत्रीय जनों द्वारा पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया जाकर भविष्य में भी वार्ड के विकास कार्यो में इसी तरह से सहयोग प्रदान करने की बात कही।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री लकी सचदेवा, मनोज पंजवानी, राजेश रोहरा, अनिल पाटनी, विनोद जायसवाल, श्याम निषाद, प्रशांत कुटकार, विनोद कुमार पवार, रविशंकर पांडेय सहित मातृशक्ति श्रीमती दिया मूलचंदानी, ज्योति आसरानी, भारती पंजवानी, शिखा चेलानी, मुन्नीबाई कुशवाहा, श्रीमती राजेश्वरी, कुसुम पवार, कीर्ति जायसवाल ज्योति पांडेय, अन्य नागरिकगण एवं काफी संख्या में मातृ शक्तियों की मौजूदगी रही।