MPNEWSCAST मनीष गौतम
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने 15वें वित्त आयोग मद से 3 जनपद पंचायत में 4 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 2 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन सभी कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतों को बनाया गया है।
जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत के ग्राम लसगिरहा हार बण्डा में अमृत सरोवर तालाब के निर्माण हेतु 24 लाख 98 हजार रुपये की जबकि ग्राम गुबराधरी में 24.50 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम भगनवारा में तालाब निर्माण हेतु 29.16 लाख रुपये की जबकि जनपद पंचायत रीठी के ग्राम तिघराकलां में 24 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
कलेक्टर श्री यादव ने जारी आदेश में कहा कि कार्य के लिए प्रदत्त प्रशासकीय स्वीकृति में ही कार्य पूर्ण किया जाय। यदि स्वीकृत राशि से अधिक राशि व्यय की जाती है तो इसका समस्त दायित्व क्रियान्वयन एजेंसी का होगा। साथ ही कार्य मनरेगा योजना से स्वीकृत है इसलिए ठेका पद्धति से कार्य किया जाना प्रतिबंधित है।
जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य का संपादन स्वीकृत प्राक्कलन, रूपांकन, समाहित मानक के अनुसार किया जाए। निर्माण कार्य में उचित गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए। साथ ही कार्यस्थल पर क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा मजदूरों को पीने का पानी, फर्स्ट एड किट, छाया की व्यवस्था, छरू वर्ष से कम आयु के पांच से अधिक बच्चों पर झूला घर, छरू वर्ष कम उम्र के पांच से अधिक बच्चे हो तो पृथक से एक महिला को बच्चों को देख-रेख हेतु रखा जाए।