कालापीपल(बबलू जायसवाल)क्षेत्रीय विधायक घनश्याम ने कहा है कि जल ही जीवन का मूल स्रोत है और इस अमूल्य जल के संरक्षण हेतु हमारी सरकार सतत् प्रयत्नशील है,नदियों और जल स्रोतों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है आइए जल संचयन के लिए एकजुट हों,हर व्यक्ति अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर जल संरक्षण में सहयोग करें,प्रदेश में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए”जल गंगा संवर्धन अभियान”संचालित किया जा रहा है,जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप हमारे प्राकृतिक जलस्रोत संरक्षित हो रहे हैं।इसी श्रृंखला में आज नगर परिषद पानखेड़ी के द्वारा आयोजित”जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम”में सहभागिता कर आमजन को जल संरक्षण की शपथ दिलाई,इस पर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी,नगर परिषद पानखेड़ी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष भगवत मेवाड़ा,पार्षद अनीता भगवत राजपूत,पार्षद राजेश मालवीय,जुझार सिंह राजपूत,सीएमओ बद्रीलाल पुरबिया नगर परिषद के कर्मचारी एवं सफाई कर्मी जनप्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे,कार्यक्रम का आभार नगर परिषद सीएमओ बद्रीलाल पूरबिया ने माना..!