हरदा विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्टर सिद्धार्थ जैन व पूर्व आईएएस डॉ. मनोहर अगनानी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हरदा जिले में गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप विकार की रोकथाम व प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जपाईगो संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि यह पहल जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास करेगे एवं कार्यक्रम को सफल बनायेगे।
कार्यक्रम में डॉ अगनानी ने कहा कि गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप भारत में मातृ और शिशु मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। यह समस्या लगभग 10 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करती है। समय पर पहचान और इलाज न होने पर जटिलताएँ जैसे प्री एक्लेम्पसिया, समय से पहले प्रसव, अंगों को नुकसान, और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और उनके परिवारों को उच्च रक्तचाप के लक्षण, जोखिम और बचाव के बारे में जानकारी देना, सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित रक्तचाप जांच सुनिश्चित करना, समय पर प्रोटोकॉल के अनुसार सही समय पर इलाज उपलब्ध कराना, सामुदायिक सहभागिता हेतु जिले की सभी आशा और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना है। हम ग्रामीण स्तर पर सभी की जॉच कर उपचार देकर बीमारियो में कमी लाने का प्रयास करेंगें। इस अवसर पर स्टेट टीम लीडर जपाईगो भोपाल डॉ.ज्योति बनवारी, सीनियर टैकनीकल सुपरवाईजर डॉ. रविकुमार एवी, डॉ.याकूब मुज्जफर, सीएमएचओ डॉ एचपी सिह, डीएचओ, डॉ.सुनिल द्विवेदी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट