MPNEWSCAST
कटनी जिले की रीठी बाईपास पावर हाउस के पास आज सुबह लगभग 8:30 बजे आमने सामने से ट्रैक को ट्रैक ने मारी जोरदार टक्कर मारी,,फिरहाल हादसे में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है l ट्रक को देखकर ऐसा लगता है की ड्राइवर का बचना संभव नहीं हो सकता, परंतु जाखो रखे सईया मार सके ना कोए l की कहावत सच हुई। घायलों को फिलहाल राहगीरों और पड़ोसियों की मदद से रीठी समुदाय केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है ।
हरिशंकर बेन,,