कटनी। मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार नगर में स्थित पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक सुविधाए उपलब्ध कराने तथा भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वार्डों में लगातार शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा एक आदेश जारी करते हुए 21 मई तक श्री अनिल जायसवाल सहायक यंत्री एवं प्रभारी अधिकारी कॉलोनी सेल के निर्देशन में चार दल गठित करते हुए विभिन्न चार वार्डों में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए जाकर अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।
इन वार्डों में ये अधिकारी होंगे दल प्रभारी
निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेशानुसार चार वार्डों में आयोजित हो रहे शिविरों में वल्लभ नगर इंदिरा गांधी वार्ड क्र.4 के लिए दल प्रभारी जे.पी.सिंह बघेल,अहमद नगर राममनोहर लोहिया वार्ड क्र 5 के लिए दल प्रभारी अश्वनी पांडे, जाग्रति कालोनी आचार्य विनोवा भावे वार्ड क्र 14 के लिए दल प्रभारी शैलेंद्र प्यासी,एवं शारदा कॉलोनी बाबू जगजीवनराम वार्ड क्र 19 के लिए दल प्रभारी संजय मिश्रा रहेंगे,एवं इनके साथ चार-चार अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है।
शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे 05:30 बजे तक किया गया है। इससे बसाहट क्षेत्र के सैंकड़ो परिवार के लोगों को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार नगर के अन्य वार्डों की कॉलोनियों में भी शिविर लगाकर नागरिकों को राहत प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। निगमायुक्त श्री दुबे ने अधिक से अधिक ब कॉलोनी वासियों को शिविर में पहुँचकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि शिविर में ही प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं दस्तावेजों का वैध की गई कॉलोनियों से खसरा मिलान करते हुए विकास शुल्क की डिमाण्ड जारी करने की कार्यवाही