MPNEWSCAST
कटनी जिले का रीठी 56 ग्राम पंचायतों का मुख्यालय कहा जाने वही जनपद पंचायत के कई कर्मचारियों की दोपहर 12:00 बजे तक कुर्सियां खाली रही । जिनमे लेखा शाखा, तकनीकी शाखा,पंचायत सैल,आदि के कर्मचारी मुख्यालय के समय पर उपस्थित नहीं हुए।
जबकि कार्यालय में 56 ग्राम पंचायतों के लोग अपने विभिन्न कामों के लिए आते हैं, लेकिन यहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते।जिससे लोगों को कार्यालय के बाहर घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। कई कर्मचारी तो आज भी अप डाउन की रस्म निभा रहे है ।
कुछ लेखापाल कर्मचारी तो सिर्फ 2 घंटे मोबाइल चलाने के लिए ही कार्यालय आते हैं ।
और उन्हें अधिकारी भी कुछ नहीं कहते हैं।सोचने वाली बात है कि जब जनपद सीईओ ही समय पर मुख्यालय नहीं पहुंच रहे तो कर्मचारी कैसे पहुंच सकते हैं । जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूर्व दिनांक26 जून 2024 को सभी शासकीय कार्यालय प्रमुख अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए थे । फिर भी इस आदेश का पालन करने में कोताही बरती जा रही है।
हरिशंकर बेन