उमरियापान:- आपदा प्रबंधन के संबंध में उमरियापान पुलिस थाना में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी, नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा ने उपस्थित जनों को आपदा की स्थिति से निपटने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा यह तैयारियां की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपदा के दौरान बढ़ चढ़कर सहयोग करने में हिस्सा लेने की अपील किया। इस मौके उन्होंने सदस्यों को सिविल डिफेंस वालंटियर फॉर्म दिए। नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा ने
आपदा प्रबंधन की आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा जीवन और संपत्ति की रक्षा तथा सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आपात कालीन स्थितियों के दौरान बचाव और राहत कार्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सिविल डिफेंस के तहत नागरिकों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाऐगी। उन्होंने सामाजिक संगठनों से अपील की कि देश के वर्तमान घटनाक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आपदा के समय जनजागरूकता के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाए। जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों को सभी अत्यावश्यक सेवाएं प्राप्त हो सकें।इस मौके पर सरपंच अटल ब्यौहार,मास्टर शिवकुमार चौरसिया,राजेश चौरसिया,राजेश ब्यौहार, जयप्रकाश चौरसिया,ललित गौतम,जितेन्द्र अरोरा,सुखदेव चौरसिया,शैलेन्द्र पौराणिक,प्रदीप चौरसिया,राकेश दाहिया,अंबिका झारिया,अंकित झारिया,स्वतंत्र चौरसिया,दिनेश गुप्ता,नीरज गुप्ता सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी